दुनिया की मशहूर Mobile phone company Apple Inc ने अपने iPhone 15 features की सीरीज में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। Apple iPhone 15 series के standard variant में 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा, संभवतः USB टाइप C के अधिक चलन की वजह से Apple iPhones से लाइटनिंग पोर्ट को हटा रही है। Apple के सभी मॉडल Dynamic Island feature फीचर के साथ आते हैं और माना जाता है कि मानक वेरिएंट में 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा, जो की एप्पल कंपनी के द्वारा एक बहुत बड़ा बदलाव है।

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक एक विश्वसनीय टिपस्टर, Ice Universe ने twitter पर दावा किया है कि iPhone 15 pro Max या iPhone 15 Ultra बिना किसी बटन के आ सकता है, जो की Apple Inc के द्वारा अपने iPhone 15 series में एक बहुत बड़ा बदलाव है।
Apple ने iPhone 15 Pro Max को बिना किसी physical button के लांच करने की तैयारी की है।
News source से पता चलता है कि 2023 में iPhone 15 model में थोड़ा thicker यानि मोटा होगा, एक प्रमुख कैमरा बम्प और अधिक curved chassis घुमावदार चेसिस होगा। इंटरनेट पर साझा की गयी iPhone 15 Pro Max photos के मुताबिक लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C Port भी देखा जा सकता है। इस तरह के बदलाव के चलते iPhone users को चार्जिंग के लिए आसान बना देगा dual punch-hole display design होगा जो की हमने पहले APPLE 14 SERIES में देखा था।
Analyst Ming-Chi-Kuo ने भी हाल ही में दावा किया था कि iPhone 15 Pro में कोई Physical button नहीं होगा। new solid-state buttons को बिना दबाये सिर्फ touch करने पर function करते है। जो कि iPhone 7, iPhone 8 और कुछ अन्य iPhone models पर देखे गए होम बटन design के समान है। एप्पल कम्पनी volume और power button को physical button से बदलाव करके new solid-state buttons में बदल देगी जो की सिर्फ touch करने पर काम करेंगे।
internet source के मुताबिक आने वाले सभी apple phone में vibrator motor की जगह tapitic engine होंगे जिनसे की users को महशुस होगा की वो touch button की बजाए physical button press कर रहें हैं। इस तरह के बदलाव के चलते अधिक capacity की battery लगाना संभव हो पायेगा।
उम्मीद है की iPhone 15 launch date सितंबर या अक्टूबर तक होने की सम्भावना है। उम्मीद है की कम्पनी iPhone 15, iPhone 15 pro, iPhone 15 Plus सहित 4 models में iPhone launch करेगी।
यह भी पढ़ें : Lithium क्या है भारत में Lithium Discovery से क्या फायदा होगा ?
iPhone 15 leaks से जुड़े कुछ रिपोर्ट्स
दुनिया की सबसे प्रशिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Apple Inc के नए आने वाले iPhone 15 pro max का 3d model leak हुआ जिसमें कहा गया की iPhone की इस नई सीरीज में physical button की जगह touch बटन होंगे और iphone 15 design में body कुछ अधिक thick अर्थार्त मोटी होगी।
इसके बाद tipster ice universe ने ट्विटर पर iPhone 15 pro का 3d model पोस्ट करते हुए कहा की इसके bezel narrow होंगे और iPhone 14 pro max की तुलना में बॉडी अधिक मोटी होगी।
इसमें frosted process के साथ titanium alloy frame होगा और physical volume button की जगह पर touch button होंगे।
पिछले महीने खबर आई की iPhone 15 pro max periscope folding zoom camera के साथ आएगा इसके आलावा एक अन्य खबर के मुताबिक iPhone pro और iPhone pro max में haptic feedback के साथ new solid-state button होंगे पर अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
आप क्या सोचते है की iPhone 15 pro series में ये सब नए फीचर्स include करने पर इसे सभी phone brands से अलग बनाएगा। अपनी रायआने वाले Apple iPhone models के बारे में जरूर बताएं।