इस technology के बढ़ते चलन में बहुत सारे अपराध भी बढ़ रहे हैं जिनमें से Cyber crime एक बड़ा जुर्म है जो जान बूझकर या अनजाने में किया जाता है। computer, internet और phone call इत्यादि से किए गए अपराध को साइबर क्राइम कहते हैं।
ये क्राइम तकरीबन सब लोग करते हैं, कुछ अंजाने में तो कुछ जान बूझकर ऐसा करते हैं पर उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।
ये एक संगीत अपराध है और इसे करने वाला सजा का हक़दार बनता है। Cyber crime कई तरह के होते हैं जिनमें कुछ सामान्य तो कुछ बहुत अधिक संगीन जुर्म वाले होते हैं जिनहे hackers अंजाम देते हैं।
Cyber crime में बहुत सारे अपराध जैसे computer और mobile device का गलत इस्तेमाल करके data hack करना, किसी को ब्लैकमेल करना, इस क्राइम के द्वारा किसी को हानि पहुँचाना, copyright items और content चुराना, data hacking, software piracy, movie piracy और creative work piracy इत्यादि। चलिये cyber crime के बारे में विस्तार से जानते हैं।
साइबर क्राइम के प्रकार : Types Of Cyber Crime
- ब्लैकमेलिंग : Blackmailing
आजकल बहुत सारे social media apps जैसे whatsapp, facebook, twitter, IMO और अन्य chat apps दोस्तों और रिश्तेदारों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए बने हैं पर लोग इनका गलत इस्तेमाल भी करते हैं।
उदाहरण के लिए कोई लड़का या लड़की किसी से प्रेम प्रसंग करके इमोशनली अपने पार्टनर को private photos, videos भेजने के लिए कहते हैं पर मासूम पीड़ितों को इतना अंदाजा भी नहीं होता है कि पार्टनर पर भरोसा करके जो वीडियो, फोटो सेंड की जा रही है वो एक दिन उनके लिए बहुत बड़ा दुख का पहाड़ खड़ा कर देंगी। अगर एक बार इनको ऐसी तस्वीर और वीडियो हासिल हो जाए फिर तो इसका इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए शुरू हो जाता है।
इस तरह के photos, videos के जरिये पीड़ितों से पैसा या फिर जिस्म की मांग की जाति है। मना करने पर इन वीडियो और फोटोज को पब्लिक करने की धम्मकी दी जाति है।
- फर्जी मेल और कॉल : Fake Mails & Calls
काई बार हमारे पास fake calls या email भी आते हैं जिसमे मेल भेजने वाला अथवा caller कहता हैं कि आपका ATM Card बंद होने वाला है हमें एटीएम कार्ड की डिटेल्स भेजें ताकि बंद ना हो।
याद रखिए बैंक कभी भी ऐसे गोपनीय विवरण जैसे एटीएम पिन नं. सीवीवी कोड। एटीएम एक्सपायरी, अकाउंट नंबर या इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड आदि फोन कॉल और मेल के द्वारा कभी नहीं पूछते।
कभी-कभी आपने ऐसे ई-मेल भी देखे होंगे जिसमे लिखा होता है की आप किसी कंपनी (कोका-कोला, सैमसंग) से 1200000 पाउंड की लॉटरी जीत गए हैं। amount claim करने के लिए अपना नाम, जन्मतिथि, पता, फोन नंबर भेजें ताकि ये रकम आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जा सके। तो ऐसी कोई lottery नहीं होती है। ऐसे मेल सिर्फ hackers के द्वारा लोगो से इंफॉर्मेशन कलेक्ट करके उनके बैंक अकाउंटसे पैसे निकलने या पर्सनल डेटा चोरी करने के लिए भेजे जाते हैं। ये भी एक बहुत बड़ा Cyber crime है जिसके चंगुल में फँसने के बाद आपका बहुत बड़ा financial loss हो सकता है।
- वायरस के द्वारा हैकिंग : Hacking Through Virus
कभी- कभी हैकर डेबिट, क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट और सीक्रेट पासवर्ड हैक करने के लिए इंटरनेट के माध्यम से वायरस, ट्रोजन हॉर्स, स्पाईवेयर, मालवेयर छोड़ देते हैं।
ये वायरस आप के कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस को इन्फेक्टेड कर देते हैं और ऑपरेटिंग सिस्टम में स्टोर हो जाते हैं। इस तरह के virus आपके private data और inputs हैकर्स को भेजते रहते हैं जिससे आपके डिवाइस में स्टोर्ड डेटा और पासवर्ड सब कुछ हैक हो जाता है।
- अश्लीलता : Pornography
पोर्नोग्राफी सभी देखते हैं पर यह कई देशों में बैन है फिर भी लोग अपने phone और computer को वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क अर्थात VPN के इस्तेमल से पोर्न साइट्स को एक्सेस करते हैं porn photo, video download करते हैं और इसे अपने दोस्तों को भी भेजते हैं। इसके अलावा चाइल्ड पोर्नोग्राफी हर देश के कानून के अनुसार Cyber crime के तहत आती है।
चाइल्ड पोर्न वीडियो, फोटो एक संगीन जुर्म है। mms बनाना, इनहे बेचना और खरीदना, लोगो के साथ शेयर करना एक बहुत बड़ा कानूनन अपराध है। ऐसा करते पाये जाने पर बहुत बड़ी साजा का प्रावधान है।
- कॉपीराइट आइटम चुराना : Stealing Copyright Items
किसी अन्य वेबसाइट से creative work जैसे photo, video, audio, blog content, animation, logo आदि की चोरी करना एक तरह का Cyber crime है क्योंकि ऐसे क्रिएटिव वर्क में मालिक के समय, पैसे और आर्ट का इस्तेमाल होता है जिस पर सिर्फ मालिक का ही मालिकाना हक होता है।
उनकी इजाजत के बिना उनके काम को चुरा कर अपने बिजनेस के लिए इस्तमाल करना हमें जेल की सलाखों के पीछे डाल सकता है या फिर भारी मुआवजा भी भरना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : LITHIUM क्या है और भारत में LITHIUM DISCOVERY से क्या फायदा होगा?
- पायरेटेड सॉफ्टवेयर : Pirated Software
Pirated software यानी की ओरिजिनल सॉफ्टवेयर की नकल करके बेचना और खरीदना भी अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करने से सॉफ्टवेयर कंपनी को बहुत नुक्सान उठाना पड़ता है। अगर आप ऐसा काम कर रहे हैं तो सावधान हो जाए।
अगर आप ऐसे पायरेटेड सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में भी इस्तेमल कर रहे हैं तो आप Cyber crime कर रहे हैं और आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
- कॉपीराइट आइटम (सिनेमा, ऑडियो, वीडियो)
फिल्में, गाने, वीडियो एल्बम आदि की पायरेटेड सीडी, डीवीडी, सस्ते में खरीदना या फिर इनहे मुफ्त वेबसाइट से डाउनलोड करके इस्तेमाल करना भी साइबर अपराध में आता है।
आप जिस free website से ये सब कुछ download कर रहे हैं क्या पता वो साइट किसी hacker ने बनाई हो। इस तरह के फ्री आइटम डाउनलोड करते समय ये वेबसाइट आपके कंप्यूटर में वायरस छोड़ देते हैं जिससे आपके data और private information हैकर्स को ट्रांसफर होते रहते हैं।
ऐसा करने से आपको 2 तरह के नुक्सान होंगे। आपके data hack हो जायेंगे और और पायरेटेड वीडियो, ऑडियो और मूवी का इस्तेमाल करने से आप जुर्म के भागीदार बन जाएंगे।
- अपवाह फेलाना : Spreading Rumors
कुछ लोग फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर लोगो की धार्मिक भावनाओ से खिलवाड़ करके दंगा फसाद करवाते हैं जिनमे राजनैतिक पार्टी सबसे आगे है।
लोग इस तरह के इनफार्मेशन को सच मानकर एक दूसरे के साथ शेयर भी करते रहते हैं। अगर आप ऐसी गतिविधियों में भाग लेते हैं तो आप भी जुर्म में लिप्त हो रहें है जिसका खामियाजा आपको भी भुगतना पद सकता है।
- इंटरनेट कनेक्शन का गलत उपयोग : Improper use of internet connection
इंटरनेट कनेक्शन और Wi-Fi का दुरूपयोग करना भी अपराध है। जब हम किसी अन्य लोकेशन पर जाते हैं तो हमें बहुत सारे वाई-फाई नेटवर्क मिलते हैं। जिनमे से कुछ open Wi-Fi Network भी होते हैं फ्री होने के कारण हम उन्हें कनेक्ट करके इस्तमाल कर लेते हैं।
क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने पर आपके secret data आपके फोन डिवाइस से हैक हो सकते हैं।
अगर आप open wi-fi का उपयोग करते समय इंटरनेट बैंकिंग, मेल, सोशल साइट्स को लॉग इन करते हैं तो आपके पासवर्ड और दूसरी जानकारियां भी हैक होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
इसी तरह से जब हम वाई-फाई कनेक्शन लगवाते हैं तो इसे पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखना चाहिए ताकि कोई भी इसका गलत इस्तेमाल करके mails, messages सेंड न कर सकें।
आतंकवादी गतिविधियों में भी आपका वाईफाई नेटवर्क एक्सेस करके किसी को मेल और मैसेज भेजे जा सकते हैं ऐसा होने पर पुलिस सबसे पहले आप तक आ पहुंचेंगी क्योंकि वो मेल और मैसेज आपके इंटरनेट कनेक्शन से भेजे गए हैं।
जब साइबर कैफे में इंटरनेट इस्तमाल करने जाते हैं तो हम बीना आईडी कार्ड की कॉपी दिए बिना कैफे इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि साइबर मालिक को भी गलत गतिविधियों के लिए पुलिस को जवाब देना पड़ता है।
इंटरनेट का गलत इस्तमाल होने पर साइबर कैफ़े मालिक user की आईडी पुलिस को सौंप देते हैं और पुलिस आसानी से अपराधी को पकड़ सकती है। इसलिए अपने वाई-फाई कनेक्शन को कभी भी ओपन ना रखे।
- साइबर बुलिंग : Cyber Bullying
आज कल कुछ असमाजिक तत्व जो सोशल मीडिया पर चैट या मेल के जरिये महिलाओ को परेशान करते हैं, धमकाते हैं, अश्लील वीडियो भेजकर परेशान करते हैं। इस तरह के अपराध के पीछे अपराधी का मुख्य कारण शारीरिक शोषण और पैसे का ऐंठने का रहता है।
- इंटरनेट के द्वारा वेश्यावृत्ति : Prostitution via internet
इंटरनेट के जरिये वेश्यावृत्ति भी बढ़ती जा रही है। मानें तो सोशल मीडिया prostitution का दूसरा रूप है जो इंटरनेट के माध्यम से फ़ैल रहा है। यह भी एक तरह का घिनोना अपराध है जो हमारे समाज को और आने वाली नश्लों को खोखला बनाते जा रहा है।
- अंतर्राष्ट्रीय हैकिंग : International Hacking
हैकर कंपनियों या सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को हैक करके पैसे की मांग करते हैं। इंटरनेशनल हैकर्स ग्रुप के द्वार किसी देश की सरकारी वेबसाइट या सिक्योरिटी सिस्टम में भेद लगाने के मकसद से हैकिंग की जाती है। इस तरह से हैकर्स देश की ख़ुफिया जानकरी चुरा लेते हैं और उनका इस्तमाल आतंकवादी गतिविधियों में करते है।
- नशीले पदार्थों की तस्करी : Drug Trafficking
अवैध ड्रग व्यापार में इसका बखूबी इस्तमाल हो रहा है। मादक पदार्थों के तस्कर आमतौर पर ड्रग ख़रीदने, बेचने के लिए में encrypted messages भेजते हैं ताकि पुलिस या इंटरपोल उन्हें पकड़ न पाए।
- फोटो एडिटिंग : Photo Editing
अपराधी photoshop या किसी editing software का इस्तेमाल करके अश्लील फोटो पर किसी एक्टर, एक्ट्रेस के चेहरे से मॉर्फिंग करते हैं या किसी को बदनाम करने के लिए nude photo को edit करके शेयर करते हैं तो ऐसा करना बहुत बड़ा अपराध है जिसके लिए आपको साजा भी हो सकती है।
- अमान्य विज्ञापन क्लिक : Invalid Ad Click
आप और मेरे जैसे कुछ ब्लॉगर और पब्लिशर अपने वेबसाइट को एड नेटवर्क जैसे google AdSense, info link आदि से मोनेटाइज करके खुद या फिर अपने जान पहचान वालों को ऐड क्लिक करने के लिए कहते हैं जिसे एडवर्टाइजर को नुक्सान उठाना पड़ता है। ऐसा करने पर एड नेटवर्क आपको ऐड सर्व करना बंद कर देगा ऐसा होने पर आप इन monetization से कोई income भी नहीं कर पाएंगे।
Cyber Crime से कैसे बचें
- अगर आप की लाइफ में जो भी आपका पार्टनर या लवर है तो आंख बंद करके उन पर ट्रस्ट ना करें जब तक आप उनको अच्छे से जान पहचान न ले।
क्योंकि आजकल सोशल मीडिया और चैट ऐप्स पर संदेश भेज कर लोग बड़ी अच्छे से दोस्ती करते हैं। और धीरे-धीरे आपको ऐसी बातें करते हैं कि मानो आपके लिए वही सब कुछ हो और आपसे इंटिमेट सीन या न्यूड फोटो और वीडियो की मांग की जाती है .
आप उनपर भरोसा करके भेज भी देते हैं तो याद रखे इस दुनिया में बिना किसी मतलब के लिए कोई कुछ नहीं होता है।
कभी भी अपनी ऐसी प्राइवेट फोटो, वीडियो किसी के साथ शेयर ना करें क्योंकि ये प्राइवेट फोटो, वीडियो के बदले आपसे पैसे मांगे जा सकते हैं या आपका शरीरिक शोषण भी किया जा सकता है। - अगर आपके पास कोई फेक कॉल या मेल आता है जिस्मे आपकी बैंक डिटेल्स या पर्सनल इंफॉर्मेशन पूछी जाती है तो आप ऐसे मेल या कॉल का कभी रिप्लाई ना करे।
- स्पैम मेल को ओपन ना करें क्योंकि इसके साथ वायरस, स्पाईवेयर भी हो सकते हैं। अपने कंप्यूटर में हमेशा अच्छे क्वालिटी का ओरिजिनल एंटी वायरस इंस्टाल कर के रखे।
- बैंक या वित्तीय विवरण किसी के साथ शेयर ना करें, अपना एटीएम कार्ड और पिन नंबर। किसी को ना दे। इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के बाद इसे लॉग आउट करना न भूले।
- सोशल मीडिया के द्वारा अफवाह फ़ैलाने वाली पोस्ट को कभी लाइक और शेयर ना करें। किसी के धार्मिक भावना का सोशल मीडिया पर मजाक ना उड़ाएं।
- सोशल मीडिया पर लड़कियों, महिलाओं की पोस्ट पर या फोटो पर भद्दे कमेंट्स ना करें या उनको अश्लील या गाली ग्लोच वाले मेसेज भेज कर परेशान ना करें क्यों की जब ऐसा आपकी मां, बहन, बीवी के साथ ऐसा होता है तो आपको कितना बुरा लगता होगा। औरतों का सम्मान करे। ऐसा करने पर आपको जेल की सलाखों के पीछे जाने से कोई नहीं बचा सकता।
- किसी दूसरे की वेबसाइट से फोटो, वीडियो, म्यूजिक, एनिमेशन, लोगो, ब्लॉग पोस्ट जैसे क्रिएटिव वर्क को कॉपी पेस्ट ना करे। मालिक को पता चलने पर आपको इसका बहुत भारी मुआवजा भरना पड़ सकता है।
- पायरेटेड सॉफ्टवेयर, मूवीज इंटरनेट से डाउनलोड ना करें इसके द्वारा आपके कंप्यूटर में वायरस भर जाएंगे और सॉफ्टवेयर कंपनी सॉफ्टवेयर पाइरेसी के लिए आपसे मुवजा भी मांग सकती है।
- चाइल्ड पोर्नोग्राफी ना देखे और ना ही ऐसे वीडियो इंटरनेट पर सर्च और डाउनलोड करें। mms बनाके वीडियो साइट्स पर अपलोड ना करें। ऐसा करने पर आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
- इंटरनेट कनेक्शन का गलत इस्तेमाल ना करें। ओपन वाईफाई से अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर को कनेक्ट करके कभी एक्सेस ना करें।
- अगर आप प्रकाशक या वेब मालिक हैं और अपने ब्लॉग/वेबसाइट को एड नेटवर्क से मोनेटाइज किया गया है तो गलत ऐड पर क्लिक न करें ना ही दुसरो से करवाए अन्यथा ऐड नेटवर्क आपको ब्लॉक कर देंगे और आपका इनकम सोर्स वेस्ट हो जाएगा।
- किसी अन्य व्यक्ति या अभिनेता/अभिनेत्री की फोटो को मॉर्फ करके अश्लील फोटो ना बनाएं, बहुत सारे लोग मनोरंजन के उद्देश्य से ऐसा करते हैं।