शाहरुख़ खान की आने वाली नई Jawan movie आजकल सुर्ख़ियों में बनी हुई है। यह आने वाली 02 Jun 2023 को रिलीज़ होगी। इसे Shahrukh khan की बीवी Gauri khan ने produce किया है। इसमें शाहरुख़ खान dual role में नजर आएंगे।
Jawan एक Action thriller movie है जिसे Atlee kumar ने डायरेक्ट किया है। रवि चंद्रन ने jawan movie के म्यूजिक को कंपोज़ किया है। इस मूवी में शाहरुख़ खान के साथ-साथ नयनतारा, विजय सेतुपति खाश रोल में है। जैसे की मैंने पहले भी बताया shahrukh khan इस मूवी में डबल रोल में नजर आएंगे।

फिल्म में एक्टर और एक्ट्रेस – Jawan Movie Cast
- शाहरुख खान (dual role)
- विजय सेतुपति
- प्रियामणि
- नयनतारा
- सान्या मल्होत्रा
- सुनील ग्रोवर
- योगी बाबू
- आस्था अग्रवाल
- रिद्धि डोगरा
Jawan movie में हमारे सबके चहिते कॉमेडियन Sunil grover भी नजर आएंगे। साथ में ही इस फिल्म में Sanjay Dutt, Vijay, Allu Arjun, Deepika Padukon भी छोटे रोल में नजर आयेंगी। 2019 में ही इस फिल्म की ख़बरें आने लग गयी थी की शाहरुख़ खान Atlee के साथ टीम अप करेंगे और jawan movie पर काम करेंगे इसके बाद 2020 में यह पूरी तरह से कन्फर्म हो गया।
योगी बाबू ने शाहरुख़ खान के साथ chenai express में काम किया था अब सालों बाद इस फिल्म में भी शाहरुख़ खान के साथ एक बार फिर से नजर आएंगे। साउथ मूवी स्टार राणा दागुब्बाति को इस फिल्म में मुख्य विलन की भूमिका के लिए रोल ऑफर किया गया था पर उन्होंने कुछ स्वास्थ्य सबंधी परेशानियों की वजह से इस रोल करने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें : India Top 10 Games
संगीत -Music
Film Director Atlee ने इस फिल्म के म्यूजिक के लिए A R Rahman को ऑफर किया पर किसी कारणवश उन्होंने मना कर दिया। इस के बाद अनिरुद्ध रविचंदर को म्यूजिक कंपोजर के लिए साइन किया गया। आपको बतादें की अनिरुद्ध रविचंदर ने इससे पहले jersey और david के लिए भी गाने बनाये है।
यह फिल्म अन्य कई भाषाओँ में dub करके भी रिलीज़ की जाएगी। वैसे यह फिल्म 02 जून 2023 को रिलीज़ होने की बात की जा रही है पर कुछ कारण इसे रिलीज करने की तारीख आगे भी बढ़ाई जा सकती है। बहुत सारे सोर्स के मुताबिक़ jawan अमिताभ बच्चन की फिल्म आखरी रास्ता से inspired है।